बाबासा की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम, पायलट करेगें शिरकत

ratan lal patniमदनगंज किशनगढ़। केन्द्रीय कारपोरेट राज्य मंत्री व अजमेर जिले के सांसद सचिन पायलट के मंगलवार को किशनगढ आगमन पर मार्बल एसोसियेशन ने उनके स्वागत अभिनन्दन की जोरदार तैयारीयां की है। पूरे शहर में जगह जगह लेक्स, बैनर, हौडिंग्स लगाकर वातावरण सचिनमय बना दिया है। मार्बल ऐरियें स्थित किशनगढ मार्बल एसोसियेशन तक जाने वाले रास्ते से आर के लिंक रोड को छोटे-बडे लेक्स, बैनर से सजाया गया है। केन्द्रीय कारपोरेट राज्य मंत्री सचिन पायलट एक दिन के किशनगढ दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेगें।

नेत्र ज्योति दिवस
बाबासा की आठवीं पुण्य स्मृति में 10 सितबर मंगलवार को नेत्र ज्योति दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें श्री रतनलाल कवंरलाल पाटनी फाउण्डेशन के सौजन्य से भारत विकास परिषद के तत्वावधान में मार्बल सिटी हास्पिटल में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण हेतु शिविर का प्रात:9 बजे सांसद सचिन पायलट द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया जायेगा।
महाराज श्री के डाक टिकिट का करेगे विमोचन
सांसद सचिन पायलट सुबह 9 बजे आर के कयूनिटी हाल में आयोजित समारोह में आचार्य श्री ज्ञानसागरजी महाराज की स्मृति में जारी डाक टिकिट का विमोचन करेगें।
निशुल्क विकंलाग शिविर का करेगें उद्घाटन
लायन्स क्लब किशनगढ क्लासिक द्वारा श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाऊन्डेशन के सहयोग से एक विशाल निशुल्क विकलांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आर के कयूनिटी हाल में मंगलवार को रखा गया है। शिविर संयोजक लायन राजेश पाटनी ने बताया कि शिविर मे चयनित 489 जरूरतमंदों को इस दिन विंकलाग उपकरण दिये जायेगें जिसमें 1०6 ट्राई साईकिले, 32 व्हील चेयर, 133 बैसाखी, 7०जयपुर फुट, 135 कैलीपर व 1० कृत्रिम हाथ विकंलाग उपकरणों का वितरण किया जायेगा। इस शिविर का उदघाटन सुबह नौ बजे अजमेर सांसद सचिन पायलट के द्वारा किया जायेगा।
आडिटोरियम एव प्रदर्शनी हाल का उदघाटन एव लोकार्पण
मार्बल एसोसियेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक आडिटोरियम एवं विशाल प्रदर्शनी हाल का उद्घाटन व लोकार्पण समारोह मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे मार्बल एसोसियेशन सभागार में आयोजित होगा समारोह के मुय अतिथि सांसद सचिन पायलट होगें अध्यक्षता उघोग एवम खान मंत्री राजेन्द्र पारीक करेगें विशिष्ट अतिथि किशनगढ विधायक नाथू राम सिनोदिया होगें। गौरतलब है कि किशनगढ मार्बल एसोसियेशन ने 5०० बैठकों वाला पूर्णत वातानुकुलित एव साउण्ड प्रुफ आडिटोरियम का निर्माण करवाया है। इस आडिटोरियम में मार्बल उद्योग के संवर्धन हेतु वियात व्यक्तियों के व्यायान, उद्योग से सबन्धित नवीनतम जानकारीयां देने हेतु सेमीनार सिपोजियम एवं आडिया विडियो के माध्यम से सपूर्ण जीवन्त जानकारी देने के लिये उपयोग किया जायेगा। इसी तरह उद्यमियों और कामगारों को नवीन तकनीकी का प्रशिक्षण देने हेतु 8० बैठकों वाला प्रशिक्षण केन्द्र एक सभा कक्ष के साथ ही साथ किशनगढ में उपलब्द सभी प्रकार के मार्बल तथा हैण्डीक्राफट का प्रदर्शन हेतु विशाल प्रदर्शन हाल का निर्माण किया गया है।
शांति सभागार जनता को समर्पित
इससे पूर्व बाबासा आठवी पुण्यतिथि की पावन स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सांवतसर स्थित मोक्षधाम में निर्मित शांति सभागार पाटनी परिवार द्वारा सुबह 8बजे जनहितार्थ जनता को समर्पित किया जायेगा।

युवा जागृति समेलन को पायलट करेगें सबोधित
मदनगंज किशनगढ़। अजमेर लोकसभा क्षैत्र का युवा जागृति समेलन भटट मैरिज हाल में सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें मुय अतिथि अजमेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री कपनी मामलात सचिन पायलट होगें अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चांदना करेगें विशिष्ट अतिथि के रूप में मुय सचेतक राज सरकार रघु शर्मा, किशनगढ विधायक नाथू राम सिनोदिया, खादी राज्य मंत्री बाबूलाल नागर, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अतर , नसीराबाद विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर शिरकत करेगें। अजमेर लोकसभा अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने बताया कि यह चुनावी वर्ष है युवाओं व आम कार्यकताओं में जोश भरने के लिये यह समेलन आयोजित किया जा रहा है। समेलन में सभी कार्यकताओं व पदाधिकारीयों को आम जनता के बीच जाकर यूपीए सरकार की योजनाओं एवं राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने व अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!