अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 55 हजार 401 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्षन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 64 हजार 346 विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिनमें से गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित जुलाई माह तक कुल 55 हजार 401 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हैं।
उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में उदयपुर सर्किल में 10 हजार 349 बिल है जबकि सीकर में 7 हजार 413, भीलवाड़ा में 7 हजार 308, अजमेर जिला सर्किल में 5 हजार 850, नागौर में 5 हजार 585, झुंझुनूं में 4 हजार 691, राजसमन्द में 3 हजार 702, अजमेर शहर में 2 हजार 830, बांसवाड़ा में 2 हजार 109, डूंगरपुर में 2 हजार 133, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 995 तथा चितौड़गढ़ में एक हजार 436 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
निगम मुख्यालय में गणपति स्थापना
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पंचषील स्थित मुख्यालय पर मंगलवार को ऋषि पंचमी के दिन प्रथम पूजित रिद्धि सिद्धि के दाता गणेष जी की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। पं. संतोष कुमार शर्मा ने प्रतिमा की विधिवत पूजा करवा स्थापित कर गणेष जी की आरती करवाई। प्रतिमा स्थापना के साथ ही सारा वातावरण जय गणेष ……जय गणेष ….. जय गणेष देवा से गूंज उठा। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गणेष जी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट, तकनीकी निदेषक श्री के.सी. गोइदानी, मुख्य अभियंता अजमेर जॉन श्री बी.एस. रत्नू, मुख्य अभियंता वाणिज्य श्री जी.आर. चौधरी, अधीक्षण अभियंता श्री एम.के. रावत (सिविल), श्री एस.एस. शेखावत (एम.एम.), सचिव प्रषासन श्री जे.आर. चौधरी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी.ए. टू एम.ड़ी श्री मुकेष बालदी सहित निगम के समस्त अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।