छात्रो से स्कूल प्रबंधन ने कराई मजदूरी।

pushkar1अजमेर। सरकार भले ही शिक्षा का अधिकार देकर बच्चों के भविष्य को बनाने के प्रयास कर रही हो लेकिन धरातल पर इन प्रयासों को लगातार झटके मिल रहे है । जिन गुरुओ के हाथ में बच्चों का भविष्य है वे ही जब संवेदनशील नहीं है तो फिर इस तरह के कानून बनाने का कोई ओचित्य नहीं है । गुरुओ की इसी लापरवाही को स्वामी न्यूज ने जब अपने कैमरे में कैद किया तो स्कूल प्रशासन बगले झांकने लगा। मामला पुष्कर के वीआईपी रोड स्थित राजकीय अजनेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का है जंहा पर गुरुओ ने बच्चों को विद्यार्थी की जगह श्रमिक बना दिया। जिन हाथों से कलम उठवानी चाहिए उन हाथों में गैस के सिलेंडर थमा दिए गए ।जैसे ही शिक्षक को इस बात का भान हुआ की उसकी यह लापरवाही कैमरे में कैद हो रही है तो बच्चों से सिलेंडर लेकर शिक्षक श्रमिक बन गए। दोनों ही नजरियों से स्कूल प्रशासन की लापरवाही साफ़ नजर आ रही थी ओर इस बात को स्कूल प्रशासन ने भी माना की उनसे चूक हो गई। सफाई देते हुए शाला प्रधान ने कहा की भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

error: Content is protected !!