रघु शर्मा ने किया रीको कार्यालय का शिलान्यास

12-09-13 RAGHU SHARMA SHILANYAASकेकड़ी। सरकारी मुख्य सचेतक एवं केकड़ी विधायक डा.रघु शर्मा ने गुरूवार को शहर के अजमेर रोड़ पर रीको कार्यालय का शिलान्यास किया। शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर व शिलालेख का अनावरण करते हुए 88.36 लाख रूपये की लागत से बनने वाले रिको कार्यालय का उद्घाटन किया। गौरतलब हैं कि केकड़ी शहर में रिको इन्डस्ट्रीयल एरिया पूर्व में ही था व अब क्षेत्र के सरवाड़ व सावर में भी राज्य सरकार द्वारा रिको को मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया हैं जिसके चलते क्षेत्र में रिको कार्यालय न होने से उद्योगपत्तियों को हर छोटे मोटे काम के लिये अजमेर भागना पड़ता था मगर अब रिको कार्यालय केकड़ी में खोल दिया जायेगा जिससे उन्हे अजमेर के चक्कर काटने से निजात मिल पायेगी। इस शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में विकास की एक नई गंगा बहायी गई हैं जिसके बूते ही हम चुनाव मैदान में उतरेंगे। शर्मा ने इस अवसर पर क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की भी जानकारी दी। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि हम विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं भाषणों की राजनीति में नहीं,केकड़ी क्षेत्र की जनता हमें विकास के दम पर ही वोट देगी। साथ ही शर्मा ने बताया कि जल्द ही केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद सचिन पायलट केकड़ी के दौरे पर आयेगें व क्षेत्र में हुए अनेकों विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेगें। इस अवसर पर रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सादुल,उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी,तहसीलदार रजनी माधीवाल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत,कांग्रेस प्रवक्ता रतन पंवार,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश मालू,सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती,वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर लाल छाबड़ा,एडवोकेट हेमन्त जैन,धनेश जैन,पार्षद मुकेश जैन,उद्योगपत्ति ब्रजेश्वर पारीक,शिवरतन मूंदड़ा, सहित अनेकों लोग भी उपस्थित थे।

डाक प्रशिक्षण केन्द्र केकड़ी में करें स्थापित
केकड़ी सरकारी मुख्य सचेतक एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ.रघु शर्मा ने केन्द्रीय कम्पनी मामलात मंत्री माननीय सचिन पायलट से गुरूवार को वार्ता कर 80 करोड से भी ज्यादा की लागत से जिले में बनने वाले डाक प्रशिक्षण केन्द्र को केकड़ी में स्थापित किये जाने का अनुरोध किया है।
कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि विधायक डॉ.शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री पायलट से वार्ता के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र को केकड़ी में स्थापित करने के लिये पर्याप्त भूमि आवंटित कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के केकड़ी में स्थापित होने से क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। साथ ही क्षेत्र वासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

दाधीच शिव बगीची में सांस्कृतिक संध्या
12-09-13 DADHICH SAMAJमहर्षि दधीची ऋषि के जयन्ति महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार रात्रि को स्थानीय दाधीच समाज द्वारा यहां जूनिया गेट के पास स्थित दाधीच शिव बगीची में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बालक-बालिकाओ ने गीत, संगीत व नृत्य की विविध प्रस्तुतियां देते हुए उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने महर्षि दधीची के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात शिवांक आचार्य द्वारा प्रस्तुत भजन शिव समान दाता नहीं से सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ। बाद में रोनक दाधीच, अक्षिता व वंशिता, श्याम भवी दाधीच, पायल, हेमलता, अक्षरा, भूमिका ने कविता पाठ किया वहीं सिद्धी जोशी, अर्पित दाधीच, निधि दाधीच, पलक दाधीच व गिरजा व्यास ने भक्ति भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकार प्रकाश जोशी द्वारा निर्देशित लघु नाटिका आकर्षण का विशेष केन्द्र रही। इस नाटिका में शिक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए पूरे मनोयोग से मंचित किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंषा की। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सिद्धी जोशी, पलक दाधीच, रिद्धम जोशी, अक्षिता दाधीच द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित सभी को मंत्रमुज्ध कर दिया। दाधीच समाज के अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले सभी बालक-बालिकाओ को शुक्रवार को महर्षि दधीची ऋषि की जयन्ति पर पुरस्कृत किया जायेगा।
महर्षि दधीची ऋषि की जयन्ति आज –
शुक्रवार को दाधीच शिव बगीची में महर्षि दधीची ऋषि की जयन्ति धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर सुबह हवन पूजन के कार्यक्रम होंगे। दोपहर में महर्षि दधीची की शोभायात्रा निकाली जायेगी तथा दोपहर बाद समाज की सभा का अधिवेशन होगा जिसमें आय-व्यय के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए समाज के विकास पर विचार विमर्श किया जायेगा। इस अधिवेशन के दौरान समाज के मैधावी बालक-बालिकाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!