केकड़ी। शहर में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे गौवंश से भरे ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। बुधवार दिन में ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिल गई थी कि रात्री में गौवंश से भरा ट्रक केकड़ी से गुजरेगा। इसके चलते ही बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रक की निगरानी करने के लिये अजमेर-कोटा राजमार्ग पर ही बैठ गये और पूरी रात वहीं बैठ कर निगरानी की। लगभग रात्री डेढ़ बजे उन्हे एक ट्रक पूर्ण रूप से तिरपाल से ढका हुआ आता दिखाई दिया तो उन्होने ट्रक को रूकाकर चालक को दबोच लिया और केकड़ी पुलिस को सूचित कर दिया। केकड़ी पुलिस ने ट्रक के चालक मोहम्मद उमर व मोहम्मद हैदर को पशु क्रूरता कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया हैं। होमगार्ड के जवानों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ट्रक में भरे गौवंशों को जयपुर रोड़ पर स्थित गौशाला में उतरवाया।
बेरहमी से भरे हुए थे गौवंश –
ट्रक में बड़ी की बेरहमी से गौवंशों को भरा गया था। ट्रक में दो पोर्शन किये हुए थे जिसमें कुल 44 गौवंशों को भरकर ले जाया जा रहा था। ट्रक को चारों ओर से प्लास्टिक के तिरपाल से पैक किया हुआ था जिससे अंदर हवा तक नहीं पहुंच सकती। जब गौशाला में गौवंशों को उतारा गया तो पता लगा कि 12 बैल तथा 32 बच्छड़े थे जिन्हे जालिया से भरकर ले जाया जा रहा था। इन 44 गौवंशों में से दो ने तो ट्रक में ही दम तौड़ दिया था बाकि 42 को गौशाला में ही छोड़ दिया गया हैं।
गुमराह करने का पूरा इंतेजाम –
गौवंश से भरे ट्रक में दूसरों को गुमराह करने का भी पूरा इंतजामात किया हुआ था। ट्रक पर जो नंबर प्लेट लगी हुई थी उसके अलावा ट्रक में ही एक आर नंबर प्लेट भी रखी गई थी जिसे लगा कर निश्चित रूप से ट्रक चालक दूसरों को चकमा देने में कामयाब हो सके। जहां ट्रक पर एमपी नंबर पास की नंबर प्लेट लगी हुई थी वहीं ट्रक के अंदर रखी हुई नंबर प्लेक राजस्थान नंबर पास थी जो उदयपुर डीटीओ से रजिस्टर्ड होना दिखाती हैं।
-पीयूष राठी
