ब्यावर। तेजा दशमी को ब्यावर में आयोजित हो रहे वीर तेजा मेला को देखने के लिए विभिन्न मार्गाे से होते हुए लोगों का जन सैलाब उमड़ता रहा। तेजा दशमी के दिन न केवल शहरी अपितु दूर-दराज से आएं ग्रामीण लोगेंा ने अपने लोकदेवता तेजाजी के प्रति अगाध आस्था प्रकट करते हुए तेजा चौक स्थित मंदिर में नारियल, कच्चा दूध, चूरमा व अन्य मिठाई तथा अन्य पूजा सामग्री चढाई । लोगों का हुजूम विभिन्न मार्गाे से होते हुए तेजा चौक पहुंचता रहा एवं मेला में कीगई विभिन्न व्यवस्थाओं तथा झूलेचक्री खान-पान, आदि का पूरा आनन्द उठाया। विभिन्न स्थानों से लोगों के झुण्ड नाचते-गाते, तेजाजी की जयकारों के साथ तेजाजी के मंदिर तक पहुंचते रहे तथा आस्था के प्र्रतीक झण्डे तेजाजी के मंदिर पर चढ़ाते रहें और सिलसिला दिन भर ज़ारी रहा।
मेला सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए एसडीओ भगवती प्रसाद, मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार मदनलाल जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक गोपी सिंह शेखावत, सर्किल इंसपेक्टर भूपेन्द्र सिंह , नगपरिषद आयुक्त प्रकाशचन्द जैन, संयोजक दलपत राज मेवाडा, सहायक मेला अधिकारी ज़ाहिद हुसैन अपनी विभिन्न टीमों के साथ स्थिति पर पूरी नज़र रखे हुए थे। मेला में खोये-पाये व अन्य विभिन्न सूचनाओं की जानकारी देने हेतु कन्ट्रोल रूम अनरवत् संचालित है, जहां संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित रूपसे पुलिस वर्दी एवं सादे वेष में, साथही महिला पुलिस तैनाती की गई है। जिन्हें स्काउट गाईड व एन0सी0कैडेट्स सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अग्नि शमन वाहन, चिकित्सा टीम, पेयजल -प्याऊ आदि की भी उचित व्यवस्थाएं की गई है। पेंशनर समाज की ओर से नशा मुक्ति हेतु सेवानिवृत सेैनिक अजय ंिसंह चौहान द्वारा मेलार्थियों को नशाबाजी से होने वाली हानियों के बारे में समझाईश दी जा रही है।
मेला के सुअवसर पर खेल-प्रेमियों के लिए सम्पन्न कराई कबड्डी प्रतियोगिता में जमालपुरा टीम विजेता तथा दुजोड़िया टीम उपविजेता रही। इसी तरह वॉलीबाल प्रतियोगिता में नगरपरिषद की टीम ने बाजी मारी जबकि आरएसईबी-ए टीम उपविजेता रही। मेला दौरान सुभाष उद्यान परिसर में कराई गई महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में ग्रामीण महिलाओं ने शहरी टीम को परास्त कर विजयश्री प्राप्त की। इस रोचक मुकाबले को देखने में लोगों ने बड़ी उत्सुकता ज़ाहिर की। लोक-नृत्य प्रतियोगिता में लोक-कलाकारों ने राठी पवेलियन मंच पर नृत्यों की प्रस्तुत देकर मेलार्थियों का खासा मनोरंजन किया। लोक-नृत्य प्रतियोगिता में सुवालाल गुर्जर मेड़िया की टीम प्रथम जबकि लक्ष्मण ग्राम सनवा की टीम द्वितीय रही।
महिला मेला आज
तेजा मेला के शुभअवसर पर जलझूनी-एकादशी यानि आज रविवार को सुभाष उद्यान में महिलाओं के लिए महिला मेला आयोजित किया गया है। रविवार सायंकाल विभिन्न देवालयों से ठाकुरजी की सवारी निकलेगी। महिला मेला समेत अन्य गतिविधियों को लेकर पुुलिस एवं प्रशासन पूरा सतर्क है तथा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। जगह-जगह सीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं, जिनके माध्यम से मेला में हर व्यक्ति पर नज़र रखी जा रही है। रविवार को रात्रि 8 बजे राठी पवेलियन पर डांगी एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।