जिला बार ऐसोशिएसन में जश्न का माहौल

bar associationअजमेर। अजमेर जिला बार ऐसोशिएसन के शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव का परिणाम आने के साथ ही अदालत परिसर में ढोल ढमाके, आतिशबाजी और अबीर गुलाल उडाते हुए जश्न का दौर शुरू हो गया। चुनावों के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर अजय त्रिपाठी विजयी घोषित किए गए। वही उपाध्यक्ष पृथ्वीराज भाटी और राजेन्द्र इनाणी बने सचिव धर्माराम चौधरी, संयुक्त सचिव रंजन शर्मा, लाइब्रेरियन आशिष शर्मा और कोषाध्यक्ष सरदार सिंह रावत को घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही अदालत परिसर मे जश्न शुरू हो गया और सभी अधीवक्ताओं ने अपने चहेते पैनल को फुलमालाओं से लाद कर कंधो पर उठाया ओर पुरे अदालत परिसर में घुमाकर जीत की बधाईया बांटी। अपने प्रत्याशियों की जीत कि खुशी में अधिवक्ताओं ने मिठाइयां बांटी।

error: Content is protected !!