संपन्न हुआ तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह

पूर्व मंत्री सांवर लाल जाट,भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा व समाजसेवी श्रीपाल शक्तावत ने भी की शिरकत
14-09-13 -3 PAGDI BANDHANकेकड़ी। केकड़ी के एतिहासिक तेजा व पशु मेले का मुख्य समारोह तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांवर लाल जाट थे जबकि विशिष्ट अमिथि के रूप में भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा,समाजसेवी श्रीपाल शक्तावत,भाजपा जिला मंत्री सुभाष वर्मा व पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत समारोह में उपस्थित थे। नगरपालिका प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरानुसार माल्यापर्ण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने तेजा धाम पर मत्था टेक कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। समारोह को राजस्थानी भाषा में तेजाजी के जयकारे के साथ संबोधित करते हुए पूर्व काबिना मंत्री सांवर लाल जाट ने कहा कि तेजाजी किसानों के लोक देवता हैं और आज कांग्रेस के राज में सबसे अधिक किसान वर्ग ही हैं इसलिये अब समय आ गया हैं कि इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंको और भाजपा का सुशासन अब राजस्थान और इसके बाद केन्द्र में ले आओ। जाट ने वीर तेजाजी के बारे में बोलते हुए कहा कि लोग उन्हे ही याद रखते हैं जो दूसरों के लिये जीया करते हैं यही कारण हैं कि लोग वीर तेजाजी व बाबा रामदेव को पूजते हैं। वहीं इस अवसर पर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर तेजाजी ने एक अनूठा कार्य किया था जिसके चलते ही आज उन्हे पूरे विश्व में याद किया जाता हैं। साथ ही पलाड़ा ने नगरपालिका केकड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छा आयोजन केकड़ी में किया गया हैं जो धन्यवाद का पात्र हैं। पलाड़ा ने कहा कि राजस्थान की पहचान यहां की बोली व यहां के लोक मेलों से ही हो जाती हैं आज हर जगह ऐसे आयोजन होना बंद हो गये हैं ऐसे में पालिका द्वारा जो हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जाता हैं वह सराहनीय हैं।
14-09-13 -3 PAGDI BANDHAN - 314-09-13 -3 PAGDI BANDHAN - 2इसके साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी व वरिष्ट पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने संबोधित करते हुए कहा कि तेजाजी ने तो गौवंशों को बचाते बचाते अपनी जान गवाई थी मगर आज के हालात यह हो गये हैं कि क्षेत्र में सत्ता के नशे में चूर लोग गौवंशों के चरागाहों पर ही कब्जे करके उनका भोजन तक उनसे छीन रहे हैं। शक्तावत ने कहा कि अब वह समय आ गया हैं कि पब्लिक को अपनी ताकत दिखानी होगी। समारोह को भाजपा के जिला मंत्री सुभाष वर्मा,पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत,शहर मण्डल महामंत्री अनिल राठी,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,विहिप के रामनारायण दाधीच,किसान मोर्चा के महावीर साहू,नगरपालिका अध्यक्ष रतन नायक ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा क्षेत्र से बिंदोरिया लेकर तेजा धाम पर पहुंचे श्रद्धालुगणों का माल्यापर्ण कर साफा पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हैं कि गाजे बाजे के साथ क्षेत्र से कई बिंदोरिया ज्योत लेकर तेजा धाम पर पहुंचती हैं और पूजा अर्चना करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,पार्षद नीरज नायक,सत्यप्रकाश वैष्णव,सुरेश सैन,भैरू साहू,महेश नायक,हिन्दू रक्षा समिति अध्यक्ष बद्री माली,मुकेश विजय,खुशीराज चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!