प्रधानमंत्री 21 को करेंगे हवाई अड्डे का शिलान्यास

कलेक्टर व एसपी ने किया स्थलों का अवलोकन, पुलिस व प्रशासन को दिये दिशा निर्देश
25_06_2013-manmohansingमदनगंज-किशनगढ़ । मार्बल नगरी किशनगढ़ के बहुप्रतिक्षित हवाई अड्डे का सपना अब शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है। अत्याधुनिक हवाई अडड्े का शिलान्यास 21 सितम्बर, शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कर-कमलों से होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर किशनगढ मे प्रशासनिक अधिकारियो का जमावडा लगना शुरू हो गया है अजमेर जिला कलेक्टर वैभव गालरिया व एस. पी. गोरव श्रीवास्तव ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियो के साथ प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमो के लिए स्थलों का अवलोकन किया व प्रधानमंत्री के किशनगढ आगमन को देखते हुए सम्बन्धीत अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रधानमंत्री की सभा मे उमडने वाली भीड का अंदाजा लगाते हुए सभा हेतु पी. टी. एस. ग्राउण्ड परिसर का भी अधिकारियो ने दोरा किया इसके लिए जिला कलेक्टर व एस पी ने शनिवार को पुलिस टे्रनिंग स्कूल मे आला अधिकारियो के साथ एक बैठक की, जिसमे उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, नगर परिषद् आयुक्त मंगतराम जाट, तहसीलदार मदनसिंह हाडा, मदनगंज थानाधिकारी हरिराम कुमावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । सूत्रो के अनुसार प्रधानमंत्री सिंह सेना के विशेष हेलीकोफ्टर से पीटीएस मैदान में उतरने के बाद सीधे किशनगढ़ हवाई पट्टी पहुंचकर अन्तर्राष्ठïीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करेगें। इसके बाद वहां से सिटी रोड़ स्थित सुमेर क्लब मैदान पहुंचेगें जहां एक जनसभा को सम्बोधित करेगें।
महिलाओं से भरा टेम्पो पलटा पांच हुए घायल
मदनगंज किशनगढ़ । शनिवार को सुबह सवारियो से भरा एक लोडिंग टेम्पो सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे पलट गया, जिससे टेम्पो मे सवार महिलाये चोटग्रस्त हो गयी जिन्हे अजमेर रोड स्थित राठी हॅास्पिटल मे भर्ती कराया गया जिसमे से एक की हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर रैफर कर दिया। भागचन्द नायक ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे एक लोडिंग टेम्पो महिला मजदूरो को लेकर किशनगढ से खोडा गणेश जा रहा था,। न्यू हाउसिंग बोर्ड के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे टेम्पो चालक का संतुलन बिगड गया और वह पलटी खा गया। टेम्पो मे सवार सरजु देवी, सुनिता, गंगा नाई सहित अन्य के चोट लगने पर उन्हे राठी हॅास्पिटल पहुचाया गया। गंगा नाई की हालत गंभीर होने सेे अजमेर रैफर कर दिया गया।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!