रिव्यू डी.पी.सी. बनी विवि प्रषासन के लिए गले की हडडी

20130916_110642अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 16.09.13 रविवार को 55वे दिन भी जारी रहा । सोमवार को 55वें दिन धरने पर श्री के.एल.मीणा व श्री मुकेष लखऩ बैठे ।
आज महासंघ के महासचिव श्री नीरज पंवार ने बताया कि विष्वविद्यालय प्रषासन पं्रबध मण्डल की बैठक दिनांक 08.01.2010 के निर्णय संख्या 21 के निर्णयानुसार वर्ष 1997-98 से 2004-05 तक की रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष आज दिनांक तक भी जारी नही कर पाया हैं जबकि 2013 तक की डी.पी.सी. दिनांक 17.09.2013 तक किये जाने का वादा लिखित में विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा किया गया था, जो कि मात्र कोरा वादा कर्मचारियों को गुमराह करने की बात साबित हो रहा है। क्योकि आज दिनांक तक प्रषासन रिव्यू डी.पी.सी. 2005 तक के आदेष भी जारी नही कर पाया है, तो फिर किस प्रकार 2013 तक की डी0पी.सी. के आदेष एक ही दिन मे कैसे जारी किये जा सकते है। आज धरना स्थल को सम्बोधित करते हुये महासंघ के मदनलाला मीणा ने प्रषासन पर कर्मचारियों मे फुटडालने का आरोप लगाया उन्होने कहा कुछ चहते कर्मचारियों को बचाने के लिए ही आज तक रिव्यू डी0पी.सी0 के आदेष जारी नही किये जा रहे है। जिससे प्रषासन की मंषा साफ नजर नही आ रही है, विष्वविद्यालय प्रषासन आदेष जारी करने के बजाय कर्मचारियों को गुमराह कर माहौल खराब कर रहा है।
महासंघ के महासचिव श्री नीरज पवंार ने कहा कि नवनियुक्त कुलपति प्रो के.के. शर्मा द्वारा पदभार सम्भालते समय रिव्यू डी0पी.सी. 2005 की मांग को जल्द ही पुरा करने का वादा किया गया था परन्तु प्रो. शर्मा को भी पदभार सम्भाले हुये 13 दिन हो चुके है परन्तु उनके द्वारा भी ऐसा कोई प्रयास नही किया गया कि जिससे जल्द से जल्द आंदोलन समाप्त किया जा सके, उन्होने कहा कि रिव्यू डी.पी.सी. विष्वविद्यालय प्रषासन के लिए गले की हडडी बन गई है जिसको ना तो पुरा किया जा रहा है ना कि रोका जा रहा है । उन्होने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन के द्वारा दी गई डेडलाइन का अंतिम दिन है यदि कल आदेष जारी नही होते है तो आन्दोलन को राज्यस्तर पर चलाया जायेगा ।
अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने बताया कि जब तक रिव्यू डी.पी.सी.2005 के आदेष जारी नही हो जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!