डीएवी स्कूल में शिक्षको को हटाने के फरमान से उपजा विवाद

Still0917_00003अजमेर। आर्य समाज संस्था द्वारा संचालित विद्यालय और महाविद्यालयो में कार्यरत शिक्षक स्टाफ के साथ हर वक्त सौतेला व्यवहार हो है और हर साल इन आर्य समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओ पर धरने प्रर्दशन और हंगामे होते है। मंगलवार को भी केसंरगंज गोल चक्कर स्थित डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत स्टाफ को कई-कई सालेा कि सेवा लेने के बाद बिना कारण बताए स्कूल से इधर उधर करने के फरमान जारी कर दिए गए। जिससे अध्यापको और छात्रो में रोष व्यापत हो गया और इस कि परिणिति स्कूल में तोड फोड और हंगामे के साथ हुई। स्कूल प्रशासन की सूचना पर क्लाक टावर और केसरगंज चौकी से पुलिस जाप्ता स्कूल पंहुचा और हंगामा कर रहे छात्रो को खदेडा। शिक्षको ने अपनी परेशानी मिडिया के समक्ष कुछ यु बंया कि।

error: Content is protected !!