अजमेर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगे संविदाकर्मियो ने अपनी विभिन्न मांगो के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टेªट कार्यलय पर नारेबाजी और प्रर्दशन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। संविदाकर्मियो ने बताया कि सरकार ने 6 महिने पहले सिधी भर्ति निकाल कर बोनस अंको के माध्यम से नियमित नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार ने झुठे सपने दिखाए और भर्ती प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब लम्बे समय से सरकार को सेवा दे रहे कर्मचारियो के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। संविदा प्रथा के नाम पर सरकार शोषण प्रथा चला रही है। संविदा कर्मियो ने चेतावनी दी है कि यदि आचार संहिता लगने से पूर्व हमे नियमित नही किया तो चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।
