अजमेर विकास प्राधिकरण कि पहली बैठक समपन्न

Still0917_00006अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण कि पहली बैठक मंगलवार को एडीए सभागार में आहुत कि गई। बैठक में एडीए अध्यक्ष वैभव गालरिया कमीश्नर विनीता श्रीवास्तव सहित एडीए अधिकारीयो ने प्राधिकरण के नियम कायदो सहित अन्य मुददो पर विचार विमर्ष कर चर्चा की। बैठक में  तकनीकी अधिकार तय किए गए। बैठक में पीएचइडी, पीडब्लूडी, एवीवीएनएल, नगर निगम और एसटीपी के अधिकारीयो ने भाग लिया।
बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्याे और सडक मरम्मत के कार्याे को हरी झंडी दी गई। अजमेर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में शहर की बदहाल सडको का मुद्दा छाया रहा। प्राधिकरण आयुक्त विनीता श्रीवास्तव के अनुसार इस बैठक में प्राधिकरण की कार्य प्रणाली पर भी चर्चा की गई।

error: Content is protected !!