नसीम अख्तर विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी

naseem akhtar 4अजमेर। शुक्रवार को सुबह 9.00 बजे शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के ग्राम गगवाना में निम्नांकित विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी।
1. गगवाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन (नवक्रमोन्नत सी0ए0सी)
2. गगवाना में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र का उदघाटन
3. ग्राम गगवाना के रेगर मौहल्ले में सामुदायिक भवन का शिलान्यास
4. ग्राम गगवाना में सामुदायिक भवन का शिलान्यास
5. सांसद कोष से निर्मित होने वाले सी0सी0 ब्लॉक रोड का शिलान्यास
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगवाना की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास
उक्त उदघाटनों एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में श्रीनगर प्रधान रामनारायण गुर्जर व उपप्रधान सहित एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेगें।
सांय 5.00 बजे से श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के ग्राम करकेडी में निम्नांकित विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी।
1. ग्राम करकेडी में चिकित्सक आवासीय क्वाट्रर का उद्घाटन
2. ग्राम करकेडी में विधायक कोष द्वारा निर्मित गौशाला एवं सामुदायिक भवन का उद्घाटन
3. ग्राम करकेडी में विधायक कोष द्वारा बेहड़ा की ढ़ाणी में तिबारा निर्माण का शिलान्यास
4. ग्राम करकेडी में विधायक कोष द्वारा राणी जी की कोठी की ढ़ाणी में खुला तिबारा का
शिलान्यास
5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करकेडी की चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन
6. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूतिणा की ढ़ाणी करकेड़ी में कक्षा कक्ष का उद्घाटनं।

error: Content is protected !!