अजमेर। एसीबी टीम द्वारा गुरूवार को पकडी गर्इ महिला स्टाम्प वेंडर सहित उस की पुत्रवधू और आर्इजी स्टाम्प कार्यालय के सुचना सहायक हेमन्त कुमार को एसीबी ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से न्यायघिश ने तीनो आरोपियो को 4 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह नामक युवक ने पिछली तारीखों में स्टाम्प बेचे जाने और इस गडबडझाले में आर्इजी स्टाम्प कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियो के भी लिप्त होने की शिकायत दी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने महिला स्टाम्प वेंडर मधु भार्गव के खिलाफ जाल बिछाया और मधु भार्गव और उस की पुत्रवधू को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर आर्इजी स्टाम्प कार्यालय के सुचना सहायक हेमन्त कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया अब एसीबी को इस मामले में कार्यालय के चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी सुरेश चन्æ की तलाश है।
