अजमेर। यदुरप्पा द्वारा हाल ही में दिए गए ब्यान पर रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने चुटकी लेते हुए कहा की यदुरप्पा और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओ की हालत वही है जैसे प्रेम किसी और से और शादी किसी और से। रेलमंत्री मल्लिकार्जुन ने ये बात अजमेर में मडिया से रूबरू होते हुए कही साथ ही मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा जबरन मोदी को देश का नेता बना रही है और मिडिया के जरिये थोपने की कोशिश कर रही है। जबकि वो एक आम अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह ही है।
अजमेर पहुचे रेलमंत्री मल्लिकार्जुन ने ख्वाजा साहब की जियारत के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री यदुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा की उनके बयानं भी उनकी तरह ही है। यदुरप्पा कभी कहते है की भाजपा को समर्थन नहीं देंगे और कभी कहते है की मोदी को सर्मथन देंगे।
वही रेलमंत्री ने आने वाले चुनावों में राहुल, मोदी के सवाल पर भी भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से संघटित पार्टी है और उनकी पार्टी की कमान राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के हाथो मे है। जबकि भाजपा में जो गुटबाजी है वो सबके सामने है। सीट नहीं मिलने पर किस तरह से भाजपा के शीर्ष नेता नाराज हो जाते है और फिर उनको मनाया जाता है। वहीं मल्लिकार्जुन ने भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव मे 272 से ऊपर सीटो पर जीत के दावे को केवल एक सपना बताया है।
भीलवाडा में रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स द्वारा मैमू कोच फैक्ट्री का उद्घाटन करने के लिए आईं। वहीं रेलमंत्री मल्लिकार्जुन अजमेर से भीलवाडा जाते समय कुछ देर अजमेर में भी रुके थे।