अजमेर। शहर में भूमि संबधित विवाद इस कदर बढते जा रहे है कि रोजाना कोई ना कोई घटना भूमि विवाद को लेकर अवश्य घटती है। सोमवार रात आपसी रंजीश के चलते 2 युवको ने
एक प्रोपर्टी डीलर की चाकू मार कर हत्या कर दी। जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस लाईन में घटी इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था। लिहाजा पुलिस ने एहतियातन अस्पताल और मृतक के घर के आस पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया। साथ ही फरार हत्यारो की तलाश में शहर में नाकाबंदी करा दी। पुलिस के मुताबिक मृतक नागौर के गांव रीढ का रहने वाला है जो पिछले 5-6 साल से अजमेर के पुलिस लाईन इलाके में प्रोपर्टी डीलर का ऑफिस खोल कर काम कर रहा है। जबकि म ृतक का दोस्त अर्पित हरीभाउ नगर कोटडा का रहने वाला है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी मेेडता के ग्राम लीलिया का रहने वाला रविन्द्र कडवासला है। जो जीसीए का पूर्व छात्र नेता है और एनएसयूआई से जुडा हुआ है।
सोमवार रात हुए इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस गिरफ्त से दुर नहीं रह सके। मुस्तैद जिला पुलिस ने हत्यारे रविन्द्र कडवासला और उसके साथी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन थाने में एएसपी तेजराज सिहं ने मीडियां को बताया कि आरोपियो से प्रारंभिक पुछताछ में पता चला कि आपसी रंजीश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक और आरोपी एक ही जाति और एक ही गांव के है फिर भी हत्या के वास्तिवक कारणो का पता लगाया जा रहा है।