अजमेर। अजय नगर स्थित संाई बाबा मंदिर के पास एक निर्माणाधिन मकान में अज्ञात चोरो ने मंहगे नल, फ्लश, शावर सहित प्लम्बर और कारपंेटर के काम आने वाले सामान को चुरा लिया। मकान मालिक अजय नगर में रहने वाले आसनदास ने रामगंज थाना पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ हजारो रूपये के किमती सामन को चुरा लेजाने की रिर्पाेट दर्ज कराई है।
