अजमेर। जिला रसद विभाग द्वारा नए बने राशन कार्डो को वितरण करने के लिए भले ही डोर टू डोर सर्विस देने का वादा किया हो लेकिन इस वायदे को हकिकत में बदलना रसद विभाग के बस में नजर नहीे आ रहा। डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण के लिए रसद विभाग ने स्वयं सेवको की मदद ली है लेकिन वे ही लोग विभाग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। सोमवार शाम स्वामी न्यूज को अजय नगर से सुचना मिली की अजय नगर में कॉलोनी वालो को राशन कार्ड देने के लिए जो शिविर लगाया है उस में बैठा अजय नाम का स्वयं सेवक राशन कार्ड देने के नाम पर लोगो से रूपये ले रहा है। कई नागरिको ने बताया कि विभाग ने अखबारो और चैनलो पर राशन कार्ड घर घर जा कर बंाटने की खबरे चला दी उसके बाद शिविर क्यों लगाया और क्यो उनसे यह कर्मचारी अवैध वसुली कर रहा है। जब रसद विभाग से इसकी जानकारी चाही तो पता चला कि रसद अधिकारी सीएम विजिट के लिए भीलवाडा गई हुई है। जब की रसद विभाग के अधिकारीयो ने अपने किसी भी कर्मचारी द्वारा ऐसा कोई शिविर लगाए जानंे की बात से इनकार कर दिया।
मीडिया के कैमरे को देखकर राशन कार्ड बांट रहा कर्मचारी किस कदर दहशत में आ गया कि अपने मंुह को ही छुपाने लगा।