अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के बजरंग मंडल और पृथ्वीराज मंडल के कार्यक्रताओ की बैठक सोमवार शाम दिव्य दीप समारोह स्थल पर सम्पन्न हुई। बैठक में दोनो मंडलो के कुल 162 बुथेा पर 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर भाजपा अध्यक्ष रासा सिंह रावत मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह राजावत और रमेश सोनी भी विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में उपमहापौर अजित सिंह राठौड, सोमरत्न आर्य, कंवल प्रकाश किशनानी, प्रो. बीपी सारस्वत, पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, शिव शंकर हैडा, डॉ कमला गोखरू, नीरज जैन, इब्राहिम फखर, जेके शर्मा, भारती श्रीवास्तव, सम्पत सांखला सहित पार्टी पदाधिकारी और मंडल कार्यकर्ता मौजूद थे।