अजमेर। मुख्यमंत्री कच्ची बस्ती योजना के तहत मंगलवार को निगम परिसर में निगम मैयर कमल बाकोलिया, सीईओ हरफूल यादव, कि सदारत में खानपुरा सुभाष नगर कच्ची बस्ती के 27 परिवारो केा पट्टे वितरीत किए गए। यह सभी परिवार कच्ची बस्ती चिश्ती नगर के वाशिंदे है। क्षेत्रीय पार्षद विजय नागोरा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री फोलोअप शिविर में इन 27 परिवारो ने आवेदन किए थे जिन्हे आज मैयर कमल बाकोलिया के द्वारा पट्टे आवंटित किए गए है।
