अजमेर। कांगे्रस के विधानसभा चुनाव लडने वाले दावेदारो के साक्षात्कार बुधवार को भी सर्किट हाउस में लिए गए। अजमेर कांगे्रस जिला शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि राष्ट्रीय कांगे्रस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार दावेदारो का इन्टरव्यू लेने के लिए बना गए पैनल में बाडमेर के सांसद हरीश चैधरी, मास्टर भंवर लाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुन्तला रावत, पीसीसी सचिव सरोज चैधरी इच्छु दावेदारो के साक्षात्कार ले रहे है। बुधवार को अजमेर और भीलवाडा के दावेदारो के इन्टरव्यू हुए। गौरतलब है कि अजमेर शहर की उŸार और दक्षिण और दो सीटो के लिए करीबन 75 और जिले भर से लगभग 450 उम्मीदवारो ने कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी दी है।