अजमेर / आगामी 6 अक्टूबर को अजमेर सुभाष उद्यान में होने वाले राजस्थान प्रदेश स्तरीय अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के लिए अजमेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चे की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय कार्यममिति सदस्य सैयद इब्राहीम फखर के मुख्य अतिथ्य व नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सैयद अब्दुल बारी चिश्ती और शहर अध्यक्ष शफी बख्श की अध्यक्षता में समपन्न हुई। सर्वप्रथम सैयद अब्दुल बारी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनने पर और ज़ैनुल आबेदीन घोसी के शहर महामंत्री नियुक्त होने पर दोनों का माल्यपर्ण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चयात आगामी 6 अक्टूबर को होने वाली श्रीमती वसुंधरा राजे की अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की रूप रेखा तय की जिसके तहत सभी पदाधिकारियों को शहर के समस्त वार्डो के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से (मुस्लिम, सिंख, ईसाइ, बौद्ध) समाज के लोगों से सम्पर्क साधने को कहा और उनमें भारतीय जनता पार्टी और वसुंधरा जी के संदेश को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया के आज से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता रोज़ाना एकत्रित होकर शाम को दिन भर की रिर्पोट मोर्चे के पदाधिकारियों को सौंपेंगें।
ज्ञात हो कि इस सभा में श्रीमती वसुंधरा राजे के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन भी शिरकत करेंगे।
इस सभा के अयोजन के लिए अजमेर शहर का प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फख़र को बनाया गया है तथा अजमेर देहात का प्रभारी सलावत खान को बनाया गया है।
मिटिंग को सैयद इब्राहीम फख़र, सैयद अब्दुल बारी, शफी बख्श, अबरार अहमद, जै़नुल आबैदीन घोसी, मोहम्मद शफीक, गुलाम हुसैन, मोहम्मद सलीम, रोशन पठान, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया और मिटिंग में अब्दुल रऊफ खान श्रीमती इशरत परवीन, एम. रईस खान, एम.एच.ऐ. अज़मत, अब्दुल्ला खान, सैयद सलीम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।