अजमेर। 58वीं राज्यस्तरिय लान टेनिस 17 से 19 छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता सत्र 2013-14 का समापन गुरूवार को राज्यकिय माडल बालिका उच्चमाधियमक विधालय सुन्दर विलास में आयोजित किया गया। 21 से 26 सितम्बर तक आयेाजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शिवशंकर हेडा, संजीव गर्ग थे। जबकि विशिष्ट अतिथि लोयल चन्द्रकांत पटेल थे, वहीं अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष सुभाष चांदना और लायनेस ललिता दवे ने की। प्रतियोगिता में राज्य भर से 300 प्रतिभागी शामिल हुए। 17 आयु छात्र वर्ग दलिय प्रतियोगिता में टाेंक पहले अजमेर दुसरे और उदयपुर तीसरे स्थान पर रहा। 19 आयु छात्र वर्ग उदयपुर पहले, अजमेर दुसरे और जयपुर तीसरे स्थान पर रहा। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जयपुर पहले, झुंझनु दुसरे और अजमेर तीसरे स्थान पर रहा वहीं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अजमेर पहले, जयपुर दूसरे और अजमेर तीसरे स्थान पर रहा। इसअवसर पर व्यकितगत स्पर्धा में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडियो और टीमो को पुरस्कारो से नवाजा गया।
