अंर्त महाविधालय खेलकूद में सोफिया कालेज का दबदबा

sofia collegeअजमेर। 27वीं अन्तर महाविधायल महिला खेलकूद प्रतियोगिता में गुरूवार को हुए बास्केटबाल के फाइनल मुकाबले में सोफिया गल्र्स कालेज अजमेर ने एसएमएम भीलवाडा को 62-22 से हरा कर जीत दर्ज की ।इस अवसर पर आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि र्इआरजे आर्बट और प्रिसिंपल एल्वा अल्बर्ट, ने खिलाडियो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। सोफिया गल्र्स कालेज ने सभी तीनो प्रतियोगिताओ में जीत दर्ज कर र्इनाम जीते।

error: Content is protected !!