मुख्यमंत्री खाध सुरक्षा योजना के बांटे चैक

check vitran

अजमेर। मुख्यमंत्री खाध सुरक्षा कानून योजना के तहत गुरूवार को पहली, दुसरी और तीसरी किस्त के लिए चयनित परिवारो को चैक वितरित किए गए। निगम आयुक्त नारायण लाल ने बताया की दुसरे चरण के अन्तर्गत पहली किस्त में 15 हजार का चैक और दूसरी किस्त में 36 हजार का चैक दिया गया है । आज कुल 59 परिवारो को खाध सुरक्षा योजना के चैक निगम मैयर कमल बाकोलिया और सीर्इओ हरफूल सिंह यादव ने वितरित किए।

error: Content is protected !!