आचार संहिता लगने से पूर्व विकास कार्यो की बाढ

sadak nirmaanअजमेर। चैारसीयावास मित्र नगर में 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क, नाली निर्माण कार्यो का शुभारम्भ निगम मैयर कमल बाकोलिया महिला कांगे्रस शहर अध्यक्ष सबाखान, वार्ड 55 के पार्षद मुबारक अली चीता सहित क्षेत्रीय नागरीकाें की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच किया गया। आचार सहित लगने से पूर्व विकास कार्यो और सरकारी योजनाओ ंके लोकापर्ण और उदधाटन के दौर चरम पर पहुंच गए है। आनन फानन में लाखो करोडो रूपए के निर्माण कार्यो का श्रीगणेश किया जा रहा है। गुरूवार को मैयर बाकेालिया ने धानका बस्ती पडाव में 10 लाख रूपए से सामुदायिक भवन निर्माण और 5 लाख रूपए से नाली और सडक निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया इस मौके पर वार्ड 29 के पार्षद भागीरथ जोशी भी साथ थे।

error: Content is protected !!