अजमेर। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में गुरूवार दोपहर बार कौंसिल आफ इणिडया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और सदस्य भोजा गोडा बार कौंसिल आफ राजस्थान के पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य भवानी सिंह शक्तावत का बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी सचिव धर्माराम चौधरी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र इणानी, कोषाध्यक्ष सदार सिंह सहित बार के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यो ने स्वागत किया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बार कौंसिल आफ इणिडया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के समक्ष वकीलो की विभिन्न समस्या रखी और उनके निराकरण का आश्वासन मांगा।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/09/bar-council.jpg)