इज्राइलियों के धर्मस्थल बैदखबाद को हटाने की मांग

pushkarअजमेर। इज्राइलियों का धर्मस्थल बैदखबाद एक बार फिर विवादो में आ गया है। बुधवार रात र्इजराइली बालाओ ने शराब पीकर जिस तरह खुले आम उत्पाद मचाया उससे ना केवल धार्मिक नगरी की मर्यादा नष्ट हुर्इ बलिक देश की प्रतिष्ठा को भी आधात लगा। सबसे हेरानी की बात तो यह है कि ये सारा खेल पुलिस की मोजूदगी में खेला गया और पुलिस मुकदर्शक बनी रही। वहीं पुरोहितो ने बैदखबाद को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिए। रात से शुरू हुआ विरोध दुसरे दिन भी जारी रहा और पुरोहितो ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक बैदखबाद को नहीं हटाया जाएगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पुरे मामले के बाद पुलिस भी हरकत में आगर्इ। सीआर्इ महिपाल चौधरी के नेतृत्व में गुरूवार को नाकेबंदी कर वाहनो की संधन तलाशी ली गर्इ। सीआर्इ महिपाल चौधरी ने मामले से नो कमेंटस कह कर पल्ला झाड लिया। जिस तरह आनन फानन में नाके बंदी की गर्इ उससे ऐसा लगता है पुलिस रात को हुर्इ गलती से अधिकारीयो का ध्यान हटाना चाहती है।

error: Content is protected !!