शिक्षक संघो ने किए दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलनों के आयोजन

shikshak indoorअजमेर। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के बैनर तले समायोजित शिक्षको का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन स्थानिय इन्डौर स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुरेश चन्द शर्मा के द्वारा शुरू किया गया। इस मोके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बुद्धराज कटारिया ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यवक्ता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम भागचन्द मंडरावलिया, प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, प्रदेश मंत्री विनोद काकांणी, डा आराधना आर्य, दिनेश विजयवर्गीय, मोहिनी तोमर और शिवाजी कच्छावा ने शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चिरंजी लाल ने किया। सम्मेलन के दौरान समायोजित शिक्षाकर्मी बोर्ड परिक्षा परिणाम में अपने अपने विषयों का शतप्रतिशत परिक्षा परिणाम देने का प्रयास करेगें। सर्दीयों में विधायलय का समय सुबह 8.30 से दोपहर 2.30 बजे तक करने की मांग। अध्यापको को गैर शैक्षिणीक कार्य से मुक्त कराने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं सम्मेलन में शिविरा पंचाग के अनुसार 27-28 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया । लेकिन गैर सरकारी स्कूलो ने सरकार के निर्णयो की अवहेलना कर विधालय संचालन किया जिस की निन्दा की गर्इ। विनोद काकांणी ने बताया की शैक्षिक सम्मेलन का समापन दयानन्द विधालय में सुबह 11.30 बजे होगा। साथ ही समापन सत्र में जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी और समायोजित कार्मीको की समस्याओ पर मंचन होगा।

shikshak siyaramराजस्थान शिक्षक संध सियाराम का जिला स्तरिय शैक्षिक सम्मेलन तोपदडा सिथत राजकिय स्कूल मे शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा, और विशिष्ठ अतिथि पूर्व न्यास सदर धर्मेश जैन और शहर भाजपा महामंत्री कैलाश कच्छावा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया। सम्मेलन को समबोधित करते हुए अतिथि पलाडा ने कहा कि समाज में शिक्षको का उच्च स्थान है और उसकी गरीमा बनाए रखना भी शिक्षको के हाथ में हैं। धर्मेश जैन कहा की सरकारी शिक्षक आज वास्तव में दुखी और परेशान है। उनको गैर शैक्षिणिक कार्यो में लगाना सर्वथा अनुचित है। समारोह की अध्यक्षता कर रही शिक्षा उपनिदेशक मंजू दाधिच ने शिक्षको को हर जिम्मेदारी सफलता से निभाने पर बधार्इ दी। इस मौके पर फियोर दी लोटो की संस्था की संस्थापिका मारा सांद्री  और दीपू महेश्वरी सहित बडी संख्या में पदाधिकारी मौैजूद थे। सम्मेलन में शिक्षको ने विभिन्न समस्याओ के निवारण पर चर्चा की।

shikshak radhakrishnanराजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिलास्तरिय शैक्षिक अधिवेशन राजकिय मोइनिया इस्लामिया स्कूल में शुरू हुआ। सम्मेलन में ढार्इ हजार से अधिक शिक्षको ने भाग ले कर इसे ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक मंजू दाधिच थी। जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षाअधिकारी माध्यमिक प्रथम सुरेश चन्द्र शर्मा ने कि इस के अलावा सम्मेलन में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम भागचंद मंडरावलिया, साहित्यकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी, बुद्धराज कटारिया, केजी वेषणव, अशोक शर्मा,रामनिवास गालव, भानूप्रताप गुर्जर, शिक्षा विभागिय समिति के अध्यक्ष प्रवीण शुभम, ऐकिक्रत महासंध के ललित मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के तोर पर मोजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक सम्स्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा कि गर्इ। प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया की 29 सितम्बर को âदय दिवस के अवसर पर संगठन के सहयोग से मिŸाल अस्पताल में âदय जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें सभी जांचे नि:शुल्क करवा सकेगे।  सम्मेलन का समापन शनिवार को ब्यावर के निलकंठ महादेव मंदिर में होगा।

error: Content is protected !!