सवा करोड की लागत से 32 कमरो के निर्माण कार्य का शुभारंभ

bhwan nirmaanअजमेर। दरगाह कमेटी द्वारा दरगाह के जी ब्लाॅक में 32 कमरोे के निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को किया गया। ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर आने वाले देश और दुनिया के जायरीनो को बहतर सोहलियते मिल सके इसके लिए दरगाहा कमेटी 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से दरगाह कमेटी के जी ब्लाॅक में कमरो का निर्माण करा रही है। इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्य असरार अहमद, सिददकी बाबू सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!