
अजमेर। शास्त्री नगर विकास समिति द्वारा 2 अक्टूबर 2013 बुधवार को सांयकाल 6ः बजे, लाल बहादूर शास्त्री सामुदायिक भवन, शास्त्री नगर अजमेर में एक व्याख्यान कार्यक्रम ‘‘भारत की अखण्डता को खतरा – धारा 370’’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय सांसद श्री अर्जुन मेघवाल रहेगें एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री मोहनलाल खण्डेलाल (विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सम्मान सिंह करेगें।
-सम्मान सिंह
अध्यक्ष
शहर/नगर विकास समिति, अजमेर
मों- 9413948605