अजमेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 06 अक्टूबर को होने वाले सुराज सद्भावना सम्मेलन जिसमें भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगी जिसके लिए आज प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित की गयी।
देहली गेट, समीर गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओ की बैठक ली। बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रचार मंत्री श्री कंवल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में ली गई।
जिला प्रचार मंत्री श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने सद्भावना सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने के लिये आग्रह किया है और कहा कि यदि आप सही में कुराज से मुक्ति चाहते है तो इस सम्मेलन को सफल बनाये। साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष शफी बख्श ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि आप लोग एक जूट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए। राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य इब्राहीम फखर ने भी सुभाष उद्यान में ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यकों आने का आग्रह किया।
बैठक में मण्डल पूर्व नगर सुधार न्यास के ट्रस्टी शफी भाई बाबू भाई व अध्यक्ष रोशन पठान, जावेद शेख, अबरार अहमद, जेनूवल आबुद्दीन घोषी, गफार खान, गुलाम हुसैन सहित भा.ज.पा. के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
डॉ. कमला गोखरू ने क्रिश्चनगंज में सिस्टर प्रेमरोज बेंजामिंग के निवास स्थान पर महिला कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
तारागढ़ पर श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में डॉ. कमला गोखरू के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ईब्राहिम फखर, शफी बख्श, मदीना जी, ईशरत परवीन, सैयद आसिफ हुसैन, सलाल हुसैन, सैयद सिद्धकी, जाकिर हुसैन सहित भा.ज.पा. के आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुंसीफ अली खाँ, वाहिद भाई ने कायमपुरा एवं गगवाना में कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली। बैठक में ईनायत खाँ, हाजिफ अली खाँ असलम खाँ, मैराज खाँ, नजीब खाँ, सोहन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सम्पर्क करके कार्यकर्त्ताओं को अजमेर में होने वाले 06 अक्टूबर होने वाले सुराज सद्भावना सम्मेलन में लाकर सफल बनायें।
मों. 9829126880