ब्यावर। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनज़र निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप ब्यावर विधानसभा मतदाता सूची के भाग संख्या एक से 109 के बीएलओ कीे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर सभागार में गुरूवार को आवश्यक बैठक आयोजित कर निर्वाचन संबंधी जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्रा के आमंत्रित उक्त भागवार सभी बीएलओ ने भाग लिया। जिन्हें निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने प्रशिक्षण प्रदान करा वांछित दिशा-निर्देशों की पालना हेतु पाबंद कराया।
रखरखाव हेतु आज 5 घण्टे विद्युत प्रवाह बाधित
विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 4 अक्टूबर को 11 के.वी. पावर हाऊस फीडर से संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 10 से अपराहन् 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सीएसडी-प्रथम के सहायक अभियन्ता वी.डी.दुबे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में दयानगर, नरसिंहपुरा, गणेश नगर, गायत्राी नगर, मंगल कॉलोनी, सतपुलिया से 220 के.वी. जीएसएस तक अजमेर रोड़, मोतीपुरा बाडिया तथा आसपास का इलाका शामिल है।