मतदाताओं के संकल्प पत्र भरवाएंगे विद्यार्थी

election 2013अजमेर। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य में अब विद्यार्थी भी सहयोगी बनेंगे । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों की सहायता से मतदाताओं के संकल्प पत्र भवराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को मताधिकार के उपयोग हेतु जागृत किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को ”संकल्प पत्रÓÓ दिए जाएंगे। विद्यार्थी ये संकल्प पत्र अपने साथ घर लेकर जाएंगे तथा अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उनसे लिखित संकल्प पत्र भरवाएंगे। विद्यार्थियों को ये संकल्प पत्र पुन: विद्यालयों में जमा करवाने होंगे।
सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन (स्वीप) कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 एवं 21 अक्टूबर को मतदाता सूची में पात्र महिलाओं का पंजीकरण कराने के लिए व्यक्तिगत संवाद कर प्रेरित किया जाएगा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जिले के सभी महाविद्यालयों द्वारा 8 एवं 24 अक्टूबर को युवाओं के लिए मतदाता सूची पंजीकरण शिविर तथा जागरूकता से जुड़ें अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी तरह अक्टूबर से मतदान दिवस तक विभिन्न विभागों द्वारा नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 एवं 21 अक्टूबर को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं कॉलेज के प्रार्चाय व संस्था प्रधानों द्वारा मतदाता सूचियों में पंजीयन बढ़ाने से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद, निबंध लेखन, पेटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 8, 18 एवं 30 अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फैरी एवं रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!