लोकतंत्र हेतु शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक-गालरिया

वैभव गालरिया
वैभव गालरिया

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र हेतु शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
श्रीनगर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वो अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई मतदाता जानकारी के अभाव में मतदाता सूची में नाम से वंचित तो नहीं रह गया है। मतदाताओं को उनके मताधिकार एवं अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक करने में स्थानीय जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। मतदाता सूचियों के अपडेशन की प्रक्रिया चुनाव हेतु नामांकन दाखिल होने तक सतत जारी रहेगी, ऐसे में जो लोग वंचित है वे अपना नाम जुडवा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने उपस्थित आमजन को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता का एक वोट भी कीमती होता है। यदि किसी क्षेत्र में मतदान 50 या 60 प्रतिशत होता है, तब यह माना जाएगा कि उस क्षेत्र के 40 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। लोकतंत्र में जब 40 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग ना करे तो यह स्थिति उचित नहीं है। अत: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है कि लोग शत-प्रतिशत मतदान कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करे।

error: Content is protected !!