पुष्कर के साधु ने समाधि लेकर शुरू की कठिन तपस्या

samadhiअजमेर। शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही भक्ति और शक्ति की प्रतिक माता रानी की साधना में भक्त अपने अपने तरीके से लीन हो गए है। भक्ति का एक अनुठा नजारा शनिवार को धार्मिक नगरी पुष्कर में देखने को मिला। सरोवर के यज्ञ घाट के बाहर स्थित पांच समाधियो पर सुरज की पहली किरण के साथ ही महाराष्ट्र से आया साधु शिवगिरी समाधि में लीन हो गया। पुरे नवरात्र में अन्न और जल को त्यागने के संकल्प के साथ शिवगीरि ने यह भी संकल्प लिया की वह किसी भी आवश्यक काम के लिए अपनी समाधि नहीं तोडेगा। शिवगिरी के साथ आए एक अन्य साधु महेशगिरी ने बताया की इस तरह की तप्सया शिवगिरी पांचवी बार कर रहे है। इससे पहले अलग अलग तीर्थ स्थानांे पर वे इस तरह की सफल साधना कर चुकें है। इस नजारे को देखने के लिए यज्ञ घाट के बाहर श्रद्धालुओ का जमावड़ा लग गया।

error: Content is protected !!