अग्रसेन की 5137वीं जयंति पर भव्य शोभायात्रा निकाली

shobha yaatraअजमेर। महाराजा श्री अग्रसेन की 5137वीं जयन्ति के अवसर पर मनाए जा रहे श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव के अन्र्तगत शनिवार दोपहर ब्लू केसल स्थित गोयल धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ऊंट, घोडे़ और ध्वजाएं लिए सैंकडो अग्रबंधु बैंड बाजो की स्वर लहरीओं के बीच स्थानिय मार्गो से होता हुआ, अग्रसेन नगर पर समपन्न हुआ। जुलूस में खासतौर से सजाए गए महाराजा अग्रसेन के रथ के साथ दिल्ली से आए कलाकरो द्वारा भगवान गणेश, शिव पार्वती, राधाकृष्ण, अम्बे माता, राम दरबार, सिंदुरी हनुमान और लक्ष्मी जी कि झांकी आक्रशण का केन्द्र बनी रही।

error: Content is protected !!