माता कि आराधना में जागरण और भजन संध्याओं के दौर शुरू

jaagranअजमेर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे शकित स्वरूप मां ब्रह्राचारिणी देवी की पूजा अर्चना की गर्इ। घरों और मंदिरो में मां के भक्तो का पूजा अर्चना का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया।
शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही मां को रिझाने के लिए जागरण और भजन संध्याओं के दौर भी शुरू हो गए। शनिवार रात पहले नवरात्र पर अम्बे विहार बीके कौलनगर में आयोजित जागरण में कोलकता के विक्की छाबड़ा ने अपने नए एल्बम से माता की भेटें सुना कर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्थानिय भजन गायक विमल गर्ग ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर आगरा से आर्इ गौरी वर्मा और साक्षी वर्मा ने भी माता के भक्तों को अपने भजनों से झुमाया। आयोजको ने मां दुर्गा का नयनाभिराम श्रंृगार कर माता का दरबार सजाया। आखिर में महाआरती के साथ सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी तरह पंजाबी महासभा के सौ दिन पुरे होने पर शनिवार रात दिव्यदीप समारोह स्थल पर माता के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में जयपुर की रजनी राजस्थानी, विमल गर्ग और कमल किशोर शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपसिथत श्रोताओ को भावविभोर कर दिया। आखिर में आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
dandiyaशारदीय नवरात्र के दौरान शहर के अनेक इलाको में गरबा और डांडीयारास के आयोजन शुरू हो गए। नगर निगम के तत्वाधान में शनिवार को दशहरा महोत्सव का शुभांरभ हुआ और मोर्इनिया इस्लामिया स्कूल में गरबा रास का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के युवक युवतीओं ने बड़ी श्रृद्धाभाव से गरबे खेल कर माता रानी को रिझाया।
नगर के लक्ष्मण चौक, जादूगर सहित कर्इ र्इलाकेा में गरबे रास के आयोजन किए जा रहे है जिनमें क्षेत्रीय युवक-युवतीयां बड चढ कर भाग लेकर धर्मलाभ कमा रहे है।
वहीं जवाहर रंगमंच पर रामलीला का मंचन किया गया। वृंदावन के ब्रजलोक कला केन्द्र के कलाकरो ने रामलीला के पहले दिन शिवजी द्वारा मां पार्वती को राम कथा सुनाने और नारद मोह की लीला का मंचन किया गया।
jatoi darbaarनगीना बाग सिथत जतोर्इ दरबार में मनाए जा रहे नवरात्र महोत्सव में शनिवार शाम मां वैष्णों माता की महाआरती की गर्इ। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्रााकुमारी र्इश्वरीय विश्वविधालय के द्वारा मां दुर्गा के नौं स्वरूपों की चैतन्य झांकी सजार्इ गर्इ। ब्रह्रााकुमारी राजयोगनी, शांता बहन और अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, निगम उपमहापैार अजीत सिंह राठौड, व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा और सीआरपीएफ के डीआर्इजी महावीर सिंह शेखावत ने दीप प्रज्जवलीत कर आरती की। इस मौके पर ब्रह्राचारणी, स्कंदमाता, कात्यायनी, चन्द्रघ्ांटा, कालरात्री, महागौरी, शैलपुत्री और सिद्धिदात्री माता की चैतन्य झांकी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुआ का ताता लगा रहा। का मंदिर के सेवादार ़फतनदास ने अभिनन्दन किया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओ ने मिलकर मां वैष्णों की आरती की। आरती के बाद श्रद्धालुओ को प्रसाद का वितरण किया गया।

error: Content is protected !!