अजमेर। सकल श्वेताम्बर जैन समाज का तपस्या सम्मान समारोह का आयोजन मेरवाड़ एस्टेट पर रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर 41, 31, 21, 15, 11, 10 और 8 उपवास करने वाले श्वेताम्बर समाज के तपस्वी भार्इ भहनो का सकल श्वेताम्बर जैन समाज के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आचार्य अभयमुनि, विनयमुनि, गौतममुनि, आचार्य श्रीमहाश्रमण की शिष्या शांता कुमारी और मनोहर श्रीजी का सानिध्य और आर्शिवाद भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा, विधायक अनिता भदेल, भूपेन्द्र यादव, सांवरलाल जाट, भवर सिंह पलाडा, रासासिंह रावत, वासुदेव देवनानी, पुखराज पहाडीया, कंवलप्रकाश किशनानी, धर्मेश जैन, सहित कर्इ गणमान्य अतिथियों का जैन समाज की ओर से शाल, माला, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
गुलाबचंद कटारिया ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे बडी पुंजी संस्कार है। राजनिती के कठिन मार्ग में जो सफलता मिली है वो माता पिता, गुरूजनो ंऔर संतो के आर्शिवाद का फल है।
अनिल लोढा ने कहा कि तपस्या जैन समाज का आभूषण है। त्याग को अपना आभूषण समझे, समाज का राजनीति में कम ध्यान हैं। धर्म को राजनीति, प्रशासन और मीडिया का भी सम्मान करना चाहिए सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों मे हमारी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में अजमेर, विजयनगर, ब्यावर, किशनगढ, नसीराबाद सहित आस पास के र्इलाकेा से जैन धर्मावलम्बी तपस्वीयो के सम्मान के लिए अजमेर पधारे इन्हीं में गुजरात का एक शिष्ठमंडल भी साथ था। आखिर में समाज के अध्क्षक धर्मेश जैन ने अतिथियों सहित तपस्वीयों का अभार व्यक्त किया।