आचार संहिता के उलंघन की कार्यवाही

Do officeअजमेर। शिक्षक नेताओं के दवाब में आदेश निकालना उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को भारी पड गया। जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव गालरिया ने इसे आचार संिहंता का उलंधन मानते हुए मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल आदेश निरस्त कर दिए। गौरतलब है कि सोमवार को जिले के एक शिक्षक संघ ने प्रतिनियुक्ति के आदेश निकालने के लिए डीओ एलिमेंट्री में उपनिदेशक का धेराव कर प्रतिनियुक्ति आदेश निकालने का दबाव बनाया था। शिक्षक नेताओ के दबाव में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने आदेश भी निकाल दिए जिन्हे जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया।

error: Content is protected !!