शुक्रवार को शहर में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी

beawar samacharब्यावर। दीपावली पर्व के मध्यनज़र विद्युत निगम द्वारा की जारही विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत की वज़ह से 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक 11 के.वी. छावनी फीडर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रा में छावनी, नवरंग नगर,ज्ञानचन्द सिंहल नगर, मोतीपुरा बाड़िया, डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, अग्रसैन बाजार, पांच बत्ती, अजमेरीगेट, गोपालजी मौहल्ला, तेजा चौक, सूरजपोल गेट, बालाजी की खिड़की, सुनारान चौपड़,रेगरान छोटाबास, तेलीयान मौहल्ला,कुन्दन भवन गली एवं आसपास के सभी क्षेत्रा शामिल हैं।

बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) हेतु विशेष प्रशिक्षण
ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तैनात समस्त बूथलेवल अधिकारियों (बीएलओ) को शुक्रवार को सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में निर्वाचन विभाग की ओर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम) भगवती प्रसाद के अनुसार राजकीय महाविद्यालय में यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर शुक्रवार को क्षेत्रा के मतदाता भाग संख्या 1 से 80 के बीएलओ हेतु प्रातः 11 बजे रखा गया है। इसके बाद दिन में एक बजे मतदाता भाग संख्या 81 से 160 तक हेतु तथा अपराह्न 3 बजे मतदाता भाग संख्या 161 से 248 के बीएलओ हेतु विशेष प्रशिक्षण आयोजित होगा। संबंधित बीएलओ प्रशिक्षण में यथा समय उपस्थित होंगे।

error: Content is protected !!