गहलोत के राज में झूठी वाहवाही का बोलबाला-देवनानी

v devnaniअजमेर। प्रदेश में कांग्रेस राज के अन्तिम वर्ष में रवड़ियॉ बांटकर झूठी वाहवाही की पोल चुनाव से पहले ही खुलने लगी है। यह बात अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कही।
देवनानी ने कहा कि सरकार ने दो-दो सीएफल बांटकर वाहवाही तो लूट ली परन्तु उसका कई गुना पैसा उपभोक्ताओं की बिल राशि में अनाप-शनाप वृद्धि कर लूटा जा रहा है। देवनानी ने बताया कि सरकार ने गुपचुप तरीके से उपभोक्ताओं के स्थायी शुल्क में वृद्धि कर दी है साथ ही बढ़ाये गये स्थायी शुल्क की निर्धारित मापदण्डों के विरूद्ध भी वसूली प्रारम्भ कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र के एक उपभोक्ता (श्री परवेश जोशी, निवासी- भाटी की डांग, बोराज – बिल प्रति संलग्न) का दो माह का विद्युत उपभोग 528 है तथा पिछले एक वर्ष का औसत तो इससे भी कम है जबकि इनके इस माह प्राप्त बिल में स्थायी शुल्क प्रति माह 300 यूनिट से अधिक खपत पर 210 रूपये प्रति माह की दर से 420 रूपये लगाया गया है जबकि निर्धारित मापदण्डानुसार 175 रूपये की दर से 350 रूपये लगाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार इसके अतिरिक्त मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं का विद्युत खर्च बढ़ाकर वसूल करने में लगी है। देवनानी ने बताया कि उनके क्षेत्र के इस उपभोक्ता के मीटर की रिडींग 21 सितम्बर को 7693 अंकित की गयी है, परन्तु वास्तव में इनके मीटर में आज की रिडींग 7681 है। (फोटो संलग्न)
देवनानी ने कहा कि सरकार बिजली के बिलों में की जा रही ऐसी हेराफैरी को छुपाने के लिए बिल देरी से बंटवा रही है जिससे बिल जमा कराने की अन्तिम तिथि होने से उपभोक्ता इसके सुधार की मांग न कर सके। उन्होंने इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि बोराज भाटी की डांग क्षेत्र में आज बिल बंटवायें गये है जबकि इनके भुगतान की अन्तिम तिथि 11 अक्टूबर है।
देवनानी ने सरकार द्वारा बिजली बिलों के माध्यम से की जा रही खुली लूट की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जनता इसका जवाब आगामी विधान सभा चुनावों में जरूर देगी।

error: Content is protected !!