अरांई के चार हजार किसानों का 87 लाख रुपये बैंक में अटका

arainअरांई। किसानों क ो सीधे रूप से बैंको के रूप में फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई सहकारी समितियॉ किसानों के लिए कारगर सिद्ध नहीं हो पा रही है। इनसे जुडे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है। जिसका ताजा उदहारण अरंाई व भामोलाव की सहकारी समितियों क ी कार्यप्रणाली को देख कर साफ तौर पर लगाया जा सकता है। व्यवस्थापक दुबारा बढकर मिलने वाली अनुदान राशि आने पर एक साथ बांटने के लिए पांच माह से बैंकों में रोककर बैठे है। इस दौरान करीब ८७ लाख रूपये की अनुदान राशि बांटने की बैगार के चलते कापरेटिव बैंक में ही पडी है। इस कारण किसानों को कर्ज की मार सहन करनी पड रही है। भामोलाव सहकारी समिति के गोली, सिरोंज, जुगलीपुरा, गेहलपुर, भावसा, डांग, भामोलाव के करीब तीन हजार किसानों का कृषि आदान अनुदान खरीफ फसल वर्ष २०१२ का ६६ लाख रूपया दो माह से अरंाई कापरेटिव बैंक की शाखा में पडा है। किसानों की मांग पर भी सहकारी समिति भामोलाव द्वारा किसानों की अनुदान राशि वितरित नहीं की जा रही है। साथ ही अरंाई सहकारी समिति के करीब एक हजार किसानों का २१ लाख ३२ हजार रूपये बैंक में ही पडा है। किसानों की अनुदान राशि का रूपया करीब पांच माह से बैंको में ही पडा ब्याज बटोर रहा है जो किसानों को मिलेगा भी या नहीं कु छ पता नहीं। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों की स्थापना का मुख्य उदेदश्य किसानों को सरकारी ऋण सुविधाए, फसल खराबे के दौरान राज्य सरकार से मुहिया करायी गयी अनुदान राशि को किसानों तक जल्द पहुंचाना है। परन्तु अनुदान राशि नहीं मिलने से किसान ठोकरे खाने को मजबूर है। जहॉ उन्हे नयी फसल बोने के लिए जरूरतमंद सामग्री की खरीद के लिए कर्ज पर रूपये लेना मुश्किले पैदा कर रहा है।
इन सहकारी समितयों को मिला अनुदान – कापरेटिव बैंक के ऋण पर्यवेक्षक रतनलाल कद्दा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदान अनुदान के लिए सान्दोलिया समिति को १७ लाख २४ हजार, काशीर समिति को ३२ लाख ६९ हजार, खेडा समिति को ५५ लाख, अरंाई २१ लाख ३२ हजार, भामोलाव ६६ लाख रूपये मिले है। जिनमें अरांई व भामोलाव सहकारी समितियों के व्यवस्थापक अनुदान की राशि की जानकारी देने पर भी हमारे पास लेने नहीं आये। वहीं कापरेटिव बैंक द्वारा सान्दोलिया, खेडा नोनन्दपुरा, काशीर सहकारी समितियों को अनुदान राशि वितरित करने के लिए दे दी गई। अधिकतम राशि के अनुदान के ३००० रूपये किसान प्राप्त करेगें।
इनका कहना :-
आठ गांवों के किसानों को अनुदान राशि वितरण में कर्मचारियों की कमी से परेशानी आती है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अनुदान राशि ओर बढकर मिलेगी। इसलिए अनुदान नहीं बांटा गया।
-भंवरलाल भांमी, व्यवस्थापक, सहकारी समिति भामोलाव
इस सप्ताह से अनुदान राशि वितरण शुरू नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय पर किसान धरना प्रदर्शन करेगें। साथ ही देरी से मिलने वाला अनुदान किसानों को ब्याज सहित मिलना चाहिए ।
-किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अरांई

वरना बिगाड़ देंगे जल वितरण व्यवस्था
अरांई 8 अक्टूबर। राजस्थान कौन्सिल ऑफ डिप्लोमा इन्जिनियर्स ने मुख्य शासन सचिव को ज्ञापन भेज कर कनिष्ठ अभियन्ताओं के पदोन्नती आदेश में देरी पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए जल्द आदेश कराने की माग की है। प्रतिनिधियों ने मांग पूरी नहीं होने पर जल वितरण प्रणाली को बाधित करते हुये धरने प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। राजस्थान कौन्सिल ऑफ डिप्लोमा इन्जिनियर्सं के प्रान्तीय प्रतिनिधि जगदीश गुलानियॅा ने चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व ही राजस्थान के 776 कनिष्ठ अभियन्ताओं को क्रमोन्नत कर सहायक अभियंता बनाने के निर्देश प्रशासन को जारी कर दिये थे। प्रशासन ने उक्त पदों में से 389 कनिष्ठ अभियंताओं के क्रमोन्नती आदेश जारी कर दिये तथा शेष के आदेश लम्बित कर दिये इसी दोरान 4 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लग गई। राजस्थान कौन्सिल ऑफ डिप्लोमा इन्जिनियर्स ने प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेजकर चुनाव आयोग से विशेष स्वीकृती लेकर शेष बचे कनिष्ठ अभियंताओं के क्रमोन्नती आदेश जारी करवाने की मांग की है। उन्होने चेतावनी भी दी है कि यदि प्रशासन ने उनके शेष रहे कनिष्ठ अभियंताओं के क्रमोन्नती आदेश जल्द नहीं किये तो वे राजस्थान में जल वितरण प्रणाली को बाधित कर देगें तथा जयपुर कूच कर धरना प्रदर्शन श्ुारू कर देगें।
हिंगलाज माताजी का मेला १२ को
अरांई। समीपवर्ती ग्राम गेहलपुर में विख्यात हिंगलाज माताजी का मेला १२ अक्टूबर को भरेगा। मेले की पूर्व संध्या पर कमेठी के तत्चाधान में देव म्यूजिकल गु्रप टोक एण्ड पार्टी के गणेश हांकला, गायक महावीर गुर्जर, ललिता शर्मा, प्रकाश सैनी, डांसर सीमा रंगीली, दीपक, कामेडियन किशोर छोला द्वारा विशाल भजन संध्या में प्रस्तुतिया दी जायेगी। मेले का उद्द्याटन गुरू श्री श्री १००८ आयसपीर शंभुनाथ जी रावल करेगें। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
सैन समाज की बैठक आयोजित
अरांई। कस्बे में सैन समाज के विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। समाज के अध्यक्ष अमरचन्द सैन व अशोक सैन ने जानकारी देते हुये बैठक में सम्मेलन के लिए चिकित्सा समिति, आवास व्यवस्था समिति, पुछताछ समिति, स्वागत समिति आदि का गठन किया गया है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!