नरेन शहानी भगत पर रिश्वत में प्लाट मांगने का आरोप

thapadiyaअजमेर। अजमेर के एक भू व्यवसायी ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो और पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शहानी भगत पर लेंड फ‚र लेंड के मामले में रिश्वत में प्लाट मांगने का आरोप लगाया है। भू व्यवसायी श्यामसुंदर तापडिया का आरोप है की रिश्वत नहीं दी इसी वजह से उस के प्रकरण को बेवजह लटकाया जा रहा है। तापडिया की शिकायत पर इस से पूर्व दो आर्इपीएस और छह आरपीएस अधिकारियो के खिलाफ भी अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
भू व्यवसायी श्यामसुन्दर तापडिया का आरोप है की तत्कालीन नगर सुधार न्यास के अधिकारियो की मांग पर उस ने अपनी भूमि न्यास को सरेंडर की थी। इस भूमि के बदले उसे न्यास की और से भूमि के बदले भूमि नियम के तहत कुछ भूखंड आवंटित किये जाने थे लेकिन न्यास अधिकारियो और तत्कालीन न्यास अध्यक्ष नरेन शहानी भगत ने उस से आवंटित की जाने वाली भूमि में से कुछ भूखंड की मांग की जिसे उसने पूरा नहीं किया। तापडिया की माने तो उसने इस मामले में न्याय की गुहार जिला कलेक्टर से ले कर प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति तक से की लेकिन कोर्इ राहत नहीं मिली। तापडिया का कहना है कि इस मामले में स्थानीय निकाय विभाग के स्पष्ट आदेश के बावजूद उसे उस का हक महज इसलिए नहीं दिया जा रहा है क्यों की उसने रिश्वत की मांग पूरी नहीं की।
गौरतलब है की तत्कालीन न्यास अध्यक्ष नरेन शहानी के खिलाफ इसी तरह के मामले में एसीबी द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में भी फिलहाल जाँच जारी है।

error: Content is protected !!