अजमेर। कचहरी रोड़ सिथत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मंगलवार को एक युवक की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गर्इ। लाश की सुचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारमिभक जांच में पता चला है की युवक का सिर पत्थर से कुचलने के बाद कातिल ने उसका गला ब्लेड से भी काटा। पुलिस ने मोके से कर्इ अहम सबूत इक्ठठा किए है। शिक्षा के मंदिर के बाहर भीड़ और सड़क पर खडे़ स्कूली बच्चे और स्टाफ इन सब की आँखों मे दहशत। ये नजारा है कचहरी रोड सरकारी स्कुल का। जहां पर मंगलवार सुबह जैसे ही स्कुल का स्टाफ और बच्चे स्कुल में कदम रखते है तो अन्दर का नजारा देख कर सहम जाते है क्युकि स्कुल परिसर के अन्दर एक युवक की लाश पत्थरों से कुचली पड़ी है और लाश के पास उसका सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
स्कुल सें सुचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियो ने घटना स्थल का मौकामुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से मृतक का एक मोबार्इल और और काफी संख्या में रेलवे के टिकट भी बरामद हुए है साथ ही प्रारंभिक जांच में ये बात भी स्पष्ट हुर्इ है की मृतक का नाम भगवान दास है और वो बिहार के बहराइच का रहने वाला है साथ ही पुलिस ने घटना स्थल से एक ब्लेड भी बरामद ही है। जिससे इस बात की भी तस्दीक हुर्इ है की हत्यारे ने पहले तो सिर पर पत्थर मार कर सिर को कुचला है और उसके बाद ब्लेड से उसका गला भी रेंत दिया। इसके अलावा भी पुलिस को कर्इ अहम सबुत मिले है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से सभी सबूतों को लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। वही लाश मिलने की जगह से एफएसएल टीम को बुला कर जरुरी सबूतों को लेकर जांच के लिए भी भेज दिया गया है।