विदेशी पर्यटक पर खुफीया पुलिस की महरबानी

videshiअजमेर। धार्मिक नगरी पुष्कर की सुरक्षा को लेकर गुप्तचर विभाग और पुलिस कितनी गंभीर है इसका नजारा चामुण्डा माता मंदिर में देखने को मिला। यहां पर लम्बे समय से जर्मन निवासी वाइल्डचुटस आंद्रेस नामक विदेशी नागरीक बेखोफ अपने जीवन का आनन्द ले रहा था। यह पर्यटक केवल आध्यातिमक शानित की तलाश में यहां रूका हुआ था या फिर इसके पीछे कोर्इ खतरनाक इरादे थे अपने आप में बडा सवाल है। सवालों के घेरे में गुप्तचर विभाग भी है क्योकि जैसे ही विभाग केा पता चला की मामले की जानकरी मीडिया को मिल गर्इ है वैसे ही रातो रात प्र्यटक को रवाना कर दिया गया। हालांकि अपने बचाव में गुप्तचर विभाग का कहना है कि प्र्यटक के पास वेध वीजा और पासपोर्ट था। जब बात बिगडने लगी तो विभाग कहने लगा की मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 2611 का मास्टर माइंड डेविड कोलिमोर हेडली पुष्कर में आकर रेकी कर गया था और गुप्तचर विभाग को पता भी नही चला। बहरहाल सीआर्इडी डेमेज कंट्रोल करने मौके पर पहुंची। वहीं चामुण्डा माता मंदिर के पुजारी ओमेन्द्रपुरी ने भी इस बात की पुष्टी की है कि यहां पर विदेशी प्र्यटक नौ दिनो तक रूका था।

error: Content is protected !!