वकींलो की टेबल पर खेला जा रहा था सरेआम जुआ

juaअजमेर। प्रसाशन की नाक के निचे कलक्टेªट परिसर के पिछवाडे़ वकीलो की बैंच पर ईद की छुट्टी का मजा वहा काम करने वाले कर्मचारीयो और चाय की थडी वालो ने खुले आम जुआ खेलकर लिया। काफी देर तक इनकी ये करतूत कैमरे में कैद होती रही लेकिन इनके एक साथी ने जब मीडिया को देख लिया तो उसने अपने साथीयो को इसकी खबर कर दी और मिन्टो में ही जुआ खेल रहे लोग ताशपत्ती और पैसे उठाकर इधर उधर भागने लगे इस भागम भागी में कुछ लोगो के पैसे जमीन पर गिर गए।

error: Content is protected !!