कांग्रेस के कुराज में विकास के नाम पर हुआ छलावा-देवनानी

v devnaniअजमेर। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास के नाम पर जनता के साथ जमकर छलावा हुआ है तथा अपनी विफलता को छुपाने के लिए जाते-जाते जो लोकलुभावनी घोषणाऐं की गयी है वो सिर्फ दिखावा है। यह बात अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने कही। देवनानी आज भाजपा के सुराज संकल्प रथ के वार्ड 54 में आगमन के अवसर पर स्थानीय जनता कॉलोनी स्थित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन के सामने चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निःशुल्क दवा योजना का ढींढोरा पीटने वाली सरकार ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था का बंटाधार करके रख दिया है। आज 44 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार है तथा स्वाईन फलू से हो रही मौतो के मामलें में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है। गांवों में चिकित्सकों का हर चौथा पद रिक्त है। बिना चिकित्सकों के अस्पतालों में बंटवाई जा रही निःशुल्क दवाईयों का कितना फायदा जनता को मिल पा रहा है यह एक विचारणीय स्थिति है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पांच वर्षो के कुराज में 9 बार बिजलीं की दरे बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर 1600 करोड़ का भार लादा गया तथा इसके बावजूद कृषकों व उद्योगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्याप्त ऐसी व्यवस्थाऐं यह स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है कि कांग्रेस के कुराज में जनता को किस प्रकार ठगा जा रहा है।
इस अवसर पर जयकिशन पारवानी, दीपक शर्मा, दीपेन्द्र लालवानी, रश्मि शर्मा, वी.एन.जोशी, किशोर टेकवानी, नरेन्द्र आसुदानी, नरैन्द्र फेरवानी, आशा शर्मा, दिलीप, टोनी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, श्याम मूलचंदानी, नानकी, अनिता आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!