राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए फोरम फोर इन्टीग्रेटेड नेशनल सिक्यूरिटी संघटन

davअजमेर। फोरम फोर इन्टीग्रेटेड नेशनल सिक्यूरिटी संघटन जो की राष्ट्रीय सुरक्षा को फोकस करते हुए देशभर मंे जनजागृती का कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा एक अत्यंत महत्पूर्ण विषय है देश के लिए और उसकी सुरक्षा के समय अनेक प्रकार की चुनोतिया विद्धमान है। गुरूवार को डीएवी काॅलेज में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सेमीनार को ऐयर इण्डिया से रिटायर्ड एयर मार्शल आरसी बाजपेयी और एमडीएस यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांस्लर डाॅ पीएल चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से आए सैंकडो छात्र छा़त्राओ का देश के समक्ष वर्तमान में मौजूद चुनोतीयों की ओर ध्यान आकृषित करते हुए अपेक्षा की है कि सम्पूर्ण समाज मे जनजागृति आए। इसके लिए संघटन समय समय पर राष्ट्रीय सुरक्षा को फोकस करते हुए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान के प्रमुख विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के केन्द्रो पर अनुभव प्राप्त सैन्य अधिकारीयो वरिष्ठ पत्रकारो के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है।

error: Content is protected !!